बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह जांच का विषय है और हम कोर्ट का आदेश मानेंगे।आइजीआइएमएस परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा विपक्ष का काम ही क्या है। वे लगातार हमें गलत साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 अगस्त को हमनें बेरोजगारी को मिटाने का बड़ा ऐलान किया था। हमनें 20 लाख रोज़गार देने की बात कही, इसके बाद बीजेपी असहज हो गई है। कार्तिक कुमार मामले को लेकर तेजस्वी ने यह भी कहा है कि ये जांच का विषय है और हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे।
नीतीश कैबिनेट से कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार की होगी छुट्टी? लालू से मुलाकात के बाद कयास शुरू
बता दें कि बिहार सरकार में कानून मंत्री कार्तिक कुमार मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही विवादों में घिर गए हैं। कार्तिक कुमार मोकामा के पूर्व राजद विधायक बाहूबली अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं। एक अपहरण कांड में जांच के दौरान उन्हें अभियुक्त बनाया गया था। इसी मामले में मंगलवार यानी 16 अगस्त को कोर्ट में उनकी पेशी थी। लेकिन, वह कोर्ट में हाजिरी नहीं देकर राजभवन मंत्री पद की शपथ लेने चले गये थे। कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ 19 जुलाई को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कार्तिक कुमार पर और भी कई मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने किसी मामले में अब तक उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की है।