राजधानी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में सरिया से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर एक घर में जा घुसा। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तड़के 4 बजे पुल प्रह्लादपुर इलाके में सरिया लेकर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर दीवार तोड़कर एक घर में जा घुसा। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार तेज होने के चलते हादसा हुआ।
इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक आरिफ अली और हेल्पर मुमताज अली की मौत हो गई। दोनों हापुड़ के पास स्थित गांव का रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक शुकवार तड़के 4 बजे ओखला औधोगिक इलाके में स्थित टाटा स्टील से सरिया लेकर पलवल जाने के लिए निकला था।
इस हादसे में एक छोटा हाथी ओर इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि ट्रक चलाक और हेल्पर की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।