हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हरियाणा विधायक धमकी मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को विदेशों से संचालित किए जा रहे 18 वर्चुअल नंबरों की जानकारी मिली है।
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान और दुबई स्थित गिरोह विधायकों को धमकी देने में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान से सीधे संबंध थे और हवाला के जरिए पैसे भेजे जाते थे।
जून और जुलाई के महीनों में हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के विधायकों को फोन पर धमकाया गया था, जिसके संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे।
इससे पहले जुलाई में, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायकों को धमकी भरे फोन कॉल के मुद्दे पर कड़ा रुख दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। खट्टर ने कहा था कि किसी को भी राज्य की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
बैठक में शामिल हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एसटीएफ इस मामले में राष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। विज ने कहा कि यह दूसरे देश का मामला है क्योंकि जो कॉल आए हैं वे दुबई से हैं और उसी नंबर से भी हैं। इसके लिए, हमारी स्पेशल टास्क फोर्स हमारी राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए हुए है। हम जल्द ही पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।