भागलपुर जिले के सुल्तानपुर प्रखंड के तिलकपुर पंचायत के समीप छोटी गंगा पार कर बासा पर जाने के दौरान एक छोटी नाव हवा के झोंके से पलट गई। नाव में सवार आठ में से सात सकुशल तैरकर उस पार बासा पर चले गए। जबकि एक महिला कनकिया देवी पति अरुण यादव उम्र 63 वर्ष तिलकपुर छोटी गंगा नदी में डूब गई। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और अधिकारी के वाहन से रेफरल अस्पताल लाया गया लेकिन यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुल्तानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर और बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू अस्पताल पहुंचे। बीडीओ ने बताया कि मैंने अपनी सरकारी गाड़ी से डूबी महिला को अस्पताल लाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि घटना करीब तीन बजे की बताई जाती है। मृतका के शव को कब्जे में ले लिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार अगर बीपीएल सूची में होंगे तो उन्हें कबीर अंत्येष्टि का लाभ दिया जाएगा। अन्य सहायता के लिए संबंधित अधिकारी से कहा जाएगा।
तिलकपुर निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि छोटी गंगा नदी के उस पार में मवेशी चारा आसानी से मिल जाने से पंचायत के ज्यादातर मवेशी पालकों ने उस पार पनसैया बहियार में ही मवेशी बथान बनाकर मवेशी को रखा गया है। जिसे चारा खिलाने प्रतिदिन मवेशी पालक छोटी नाव से इस पार से उस पार आते-जाते हैं। घटना के पूर्व भी आठ मवेशी पालक नाव से उस पार जा रहे थे। जहां उस पार पहुंचने से पहले ही हवा के झोंके से नाव पलटकर डूब गई।
जानकारों के अनुसार नाव पर मृतका के अलावा महिला बिमला देवी सहित मुनीलाल यादव, नागे यादव, मन्नी यादव, भाले उर्फ भोला यादव, मिथिलेश कुमार और अंकित कुमार सवार थे। डूबी नाव अंकित कुमार के दादा रसिकलाल यादव के नाम पर होने की बात बताई जाती है। इधर मृतका अपने पीछे पति सहित दो पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गई है। महिला की मौत से परिजनों का रोते बुरा हाल था। पुत्र ने बताया कि पिता के अस्वस्थ रहने के कारण बथान पर मवेशी को देखने मां ही आती-जाती थी।