मध्य प्रदेश के सागर जिले में गुरुवार को कुएं में उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता और पुत्र भी शामिल हैं। यह हादसा कुएं में डली पानी की मोटर निकालने के दौरान हुआ । पहले कुएं में खुदा और उसकी तबीयत बिगड़ी और दूसरा उसे बचाने कुएं में गया। हालांकि जब दोनों ही नहीं आए तो तीसरा कुएं में उतरा और वापस नहीं आ सका।
दरअसल यह मामला सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय खिलान सिंह लोधी के खेत में 50-60 फीट गहरा कुआं है जिसमें पानी की मोटर डाल रखी है। बारिश का पानी बढ़ने से मोटर डूब सकती है और उसके चलते निकालने की तैयारी में जुट हुए। और अपने बेटे और एक अन्य साथी को लेकर कुएं पर पहुंचे।
वहीं खिलान सिंह मोटर निकालने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। काफी देर तक जब वे वापस नहीं आए और कोई जवाब भी नहीं दिया तब उनका बेटा कुएं में उतरा। थोड़ी देर बाद ऊपर खड़े अन्य साथी ने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। तो उसने भी कुएं में उतरने की ठानी। जिसके बाद तीनों ही कुएं में गिर गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मदद के लिए पुलिसकर्मी को उतारा जाने लगा, पर थोड़ी नीचे जाते ही घुटन महसूस होने लगी। जिसके कारण पुलिसकर्मी कुछ देर में ही बाहर आ गए। बाद में सागर से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। आशंका जताई गई कि कुएं में जहरीली गैस होने से तीनों बेसुध होकर गिरे हैं।
वहीं एसडीआरएफ ने ही तीनों को उस कुएं से निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुएं में ऑक्सीजन लेवल कम होने और गैस रिसाव होने का संदेह है। हालांकि जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।