जयपुर में इनकम टैक्स ने छापा मारने के दौरान 150 करोड़ रुपए के काले धन का पता लगाया है। सीबीडीटी ने गुरुवार को बताया कि इनकम टैक्स जयपुर के एक रत्न और आभूषण से जुड़े बिजनेस समूह पर छापा मारने के दौरान इस काले धन का खुलासा किया है।
अब तक 11 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त
इनकम टैक्स ने यह छापेमारी 3 अगस्त को शुरू की थी। राजस्थान के जयपुर और कोटा जिलों में बिजनेस समूह के तीन दर्जन से अधिक परिसरों पर छापा मारा गया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने प्रेस बयान में बताया है कि अब तक 11 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की ली गई है।
बिजनेस समूह जमीन-मकान की बिक्री का करता था काम
सीबीडीटी इनकम टैक्स विभाग के लिए नीति तैयार करता है। जिस बिजनेस समूह पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है वह मकानों और जमीनों की बिक्री का काम भी करता था। मकान और जमीन की बिक्री के लिए यह बिजनेस समूह नकद ही स्वीकार करता था। बिजनेस समूह द्वारा बड़े पैमाने पर नकद पैसों की चोरी और हेरफेर किया जाता था। सीबीडीटी ने बताया कि इस तरह बिजनेस समूह टैक्स की चोरी करता था।
काले धन को लक्जरी होटल में करता था निवेश
सीबीडीटी ने कहा है कि तलाशी के दौरान रत्नों और आभूषणों की बिक्री से जुड़े सबूत भी मिले हैं। इस तरह अर्जित की गई बेहिसाब आय को बिजनेस समूह ने भूमि, लक्जरी होटल के निर्माण में निवेश किया था।
सीबीडीटी ने कहा है कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इस बिजनेस समूह ने 150 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब आय अर्जित की है।