तुगलकाबाद फ्लाईओवर पर रविवार रात चीनी मांझा अटकने से एक बाइक सवार युवक गिर गया। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक नरेंद्र जोमैटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, मोटरसाइकिल के टायर और पैर रखने वाले स्थान के चारों तरफ पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला चीनी मांझा लिपटा हुआ था। पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे्य ने बताया कि मृतक 32 वर्षीय नरेंद्र परिवार के साथ पुल प्रह्लादपुर की विश्वकर्मा कॉलोनी में रहता था। परिवार में पत्नी विमला, माता-पिता, छोटा भाई और दो बेटे हैं। परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले का रहने वाला है।
नरेंद्र पुल प्रह्लादपुर इलाके में एक दुकान पर काम करता था और पार्ट टाइम में वह जोमैटो कंपनी के लिए डिलिवरी बॉय का काम करता था। रविवार रात करीब 11.15 बजे वह डिलीवरी करने के बाद लौट रहा था। तुगलकाबाद फ्लाईओवर पर नरेंद्र के शरीर पर मांझा अटक गया, जिससे वह सड़क पर गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे भारी वाहन से नरेंद्र का सिर कुचल दिया।
आरोपी वाहन चालक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, जिसके बाद राहगिरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बदरपुर थाना पुलिस ने नरेंद्र के शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान के बाद उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। सोमवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
परिवार के लिए छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई
नी मांझे का शिकार हुआ नरेंद्र ने परिवार का पेट पालने के लिए स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। वह छोटी उम्र से ही एक दुकान पर काम करने लगा था। उसके पिता को नशे की लत थी और इसके कारण उसकी मां को काम करना पड़ता था। ऐसे में नरेंद्र ने द्वितीय वर्ष में अपनी पढ़ाई छोड़ दी और खुद नौकरी करने लगा। नौकरी से उसने न केवल अपनी शादी की बल्कि अपने छोटे भाई की पढ़ाई पूरी करवाई।
खाने पर इंतजार कर रही थी पत्नी
नरेंद्र की मौत के बाद पत्नी विमला की तबीयत खराब हो गई है। नरेंद्र की मांग ने बताया कि रात विमला ने रविवार को रात में घर का सारा काम खत्म कर लिया था। काम खत्म करने के बाद घर में बच्चे सोने के लिए चले गए थे। विमला खाना खाने के लिए उसका इंतजार कर रही थी। उसने नरेंद्र को फोन भी किया था, जिस पर उसने बताया था कि उसका थोड़ा काम बाकी है, उसके बाद घर आएगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे्य ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में चीनी मांझा बेचने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर 11 केस दर्ज किए हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम ने नरेंद्र की मौत के मामले में फ्लाईओवर पर चढ़ने व उतरने वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर आरोपी वाहन चालक की पहचान का काम शुरू कर दिया है।