राजस्थान के जोधपुर शहर में नाकाबंदी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल पर तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल की अस्पताल में ही मौत हो गई। घटना जोधपुर शहर के झालामंड चौराहे की है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जोधपुर शहर के झालामंड चौराहे पर नाकाबंदी में तैनात कॉन्स्टेबल रमेश विश्नोई को तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे के बाद विश्नोई को तत्काल जोधपुर एम्स में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कॉन्स्टेबल रमेश विश्नोई बालेसर क्षेत्र के केतु कला के रहने वाले थे और जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में तैनात थे।
कांस्टेबल ने बचने का किया था प्रयास
झालामंड चौराहे पर नाकाबंदी में तैनात कांस्टेबल रमेश विश्नोई ने बेकाबू कार को अपनी तरफ आते देख डिवाइडर पर चढ़ने का भी प्रयास किया। लेकिन बेकाबू कार ने कांस्टेबल रमेश को अपनी चपेट में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में चंद 2 सेकेंड में कार कॉन्स्टेबल को चपेट में लेकर डिवाइडर के उस पार घुसते दिख रही हैं। हालांकि घटना के बाद कांस्टेबल रमेश को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान कांस्टेबल रमेश विश्नोई की मौत हो गई।
कार चालक अधिवक्ता ने ही पुलिस को दी सूचना
जिस कार से कांस्टेबल को टक्कर लगी, वह कार अधिवक्ता महिपाल विश्नोई चला रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हादसे की सूचना दी। इसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अधिवक्ता महिपाल विश्नोई को हिरासत में ले लिया है।