टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम को मुश्किल से निकाला है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हार्दिक ने कहा कि वह तीसरे तेज गेंदबाज का रोल निभाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और टीम में प्योर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे।
हार्दिक ने कहा, ‘मैंने हमेशा गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठाया है। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मुझे गेंदबाजी में वापसी करने के लिए कुछ समय चाहिए। जब मैं गेंदबाजी करता हूं इससे टीम को संतुलन और कप्तान को आत्मविश्वास मिलता है।’ हार्दिक का चोट से उबरने के बाद वापसी करने पर एक गेंदबाज के रूप में कभी कभार ही उपयोग किया गया, लेकिन अब वह अपने कोटे के सभी ओवर कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। भारत यह मैच सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई।
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘इस बीच मेरा ‘फिलर’ के तौर पर इस्तेमाल किया गया लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि मैं टीम के तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में पूरे चार ओवर कर सकता हूं। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी में योगदान देता हूं उसी तरह का योगदान गेंदबाजी में भी दे सकता हूं।’ हार्दिक ने कहा, ‘जिंदगी ने मुझे जो कुछ दिया है मैं उसके लिए आभारी हूं। अगर आप ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते हो तो जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद आपको उसका फायदा मिलता है।’