दिल्ली से सटे गुरुग्राम सेक्टर-77 में मंगलवार को एक निर्माणाधीन साइट पर हुए दर्दनाक हादसे में 17वीं मंजिल से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, एक मजदूर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
एसीपी सुरेश कुमार ने बताया कि जेजेआरएस कॉन्ट्रेक्टर द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर-77 में एम्मार पाम हिल्स (Emaar Palm Hills) सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को निर्माण कार्य के दौरान कुछ मजदूर टावर क्रेन को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ गए थे। इस दौरान 17वीं मंजिल से गिरकर 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर 12वीं मंजिल पर ही सुरक्षा उपकरणों में उलझ कर फंस गया। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में हम एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में कंपनी के जिन लोगों की लापरवाही पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।