भरतपुर के भुसावर थाना इलाके के गांव महतौली में मंदिर के महंत बुद्धि दास का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। महंत की मौत की सूचना के बाद मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर ग्रामीणों को सौंप दिया है वही मौत कि घटना की जांच की जा रही है।
कौन था मृतक महंत
मृतक महंत की पहचान बुद्धि दास के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 75 से 80 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, महंत काफी बुजुर्ग हो गया था जो पिछले लंबे समय से आंखों की रोशनी जाने की वजह से देख नहीं पाता था। मंदिर में रहकर ही वह अपना जीवन व्यतीत कर रहा था।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद महंत का शव पेड़ से लटकाया गया था। जो लोग हत्या के आरोपी हैं उनकी पहचान और जांच कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। मृतक महंत देख नहीं पाता था इसलिए यह संभव नहीं है कि वह पेड़ के ऊपर चढ़े और फांसी लगाकर लटक जाए। गांव में प्राचीन शिव मंदिर है जहां बुद्धि दास रहता था।
क्या कहना है पुलिस का
भुसावर थाना अधिकारी मदनलाल ने बताया कि बुद्धि दास नामक महंत गांव के ही मंदिर पर रहता था। उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। कुछ ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया है कि हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका गया है। शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।