हरियाणा में ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे एक पुलिसवाले का वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। वीडियो में यह पुलिसवाला हाथ में कुल्हाड़ी लिये नजर आ रहा है। कुल्हाड़ी हाथ में लेकर यह पुलिसवाला बाइक पर सवार कुछ लड़कों को हड़का भी रहा है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो फरीदाबाद का है।
सड़क पर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे इस पुलिसकर्मी का वीडियो किसी राहगीर ने बनाया है और फिर यह वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो में यह पुलिसकर्मी हेलमेट पहना नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जब मोटरसाइकिल पर सावर कुछ लड़के रॉन्ग साइड में आने की कोशिश करते हैं तब वो उन्हें रोकता है और कुल्हाड़ी दिखा कर डराता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बाटा चौक के पास का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता सुबे सिंह ने कहा, ‘जांच के आदेश दिये गये हैं। पुलिस अधिकारी वीडियो में दिख रहे शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं जिनें कहा जा रहा है कि यह कुल्हाड़ी बाइक पर सवार लड़कों के पास से ही मिली थी। सच्चाई सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।’