उदयपुर के बेदला इलाके में चोरी करने वाले बच्चों का गिरोह सामने आया है। एक दिन पहले इन बच्चों ने दबे पांव दो मंदिरों के ताले तोड़ डाले। दानपेटी को खंगाला, कुछ नहीं मिला तो घंटी ही उठाकर ले गए। यह पूरी घटना मंदिर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। एक दिन पहले भी इन बच्चों ने कुछ कारों के शीशे तोड़ दिए थे।
क्या है पूरा मामला
इलाके के लोगों के मुताबिक बेदला अस्पताल चौक के पास प्रकटेश्वर महादेव और माली समाज के महादेव मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों ने मंदिरों के ताले टूटे देखे। पुजारी व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोग जमा हो गए। मंदिर में सीसीटीवी को खंगाला गया तो पता चला कि चोरी करने वाले बच्चे हैं।
मौके पर पहुंची सुखेर थाना पुलिस ने भी मंदिरों का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज देखा। इससे पता चला कि पांच बच्चों का एक गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देने आया था। बच्चों ने मंदिर में पूरे इत्मीनान के साथ सब कुछ देखा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
किसी गैंग पर आशंका
एक दिन पहले ही पुजारी ने दानपेटी खाली की थी और अन्य सामान भी वहां से हटा दिया था।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि कोई गैंग है जो बच्चों से चोरी करवा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।