दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गोगी गैंग के एक शार्पशूटर को भलस्वा डेयरी इलाके में स्थित लैंडफिल के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गोगी गैंग लॉरेंस बिश्नोई के लिए भी काम करता था।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान गोगी गैंग और बॉक्सर गैंग के शार्पशूटर भगवान सिंह उर्फ मुकेश (उम्र 32 साल) के रूप में हुई है। भगवान सिंह रंगदारी, हत्या और फायरिंग जैसी कई घटनाओं में शामिल रहा है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति को सरेंडर करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद स्पेशल सेल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके बाएं पैर में गोली मार दी। गिरफ्तारी के बाद उसे उसे इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। इस मुठभेड़ के दौरान कुल पांच राउंड फायर किए गए, जिसमें तीन आरोपी ने किए थे और दो पुलिस टीम द्वारा किए गए थे।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि भगवान सिंह एक वॉन्टेड अपराधी था और उस पर इस साल मई महीने में शाहबाद डेयरी के क्षेत्र में सतीश नाम के एक व्यक्ति का अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 3 जिंदा कारतूस के साथ .32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई है। आरोपी भगवान सिंह पूर्व में दिल्ली में सात से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था, जिसमें हत्या के दो मामले, हत्या के प्रयास के दो मामले, पुलिस पर हमले के दो मामले और अन्य पर हमला, चोट, धमकी, दंगा, चोरी, हथियार अधिनियम आदि शामिल थे।
पुलिस ने कहा कि जेल में बंद होने के दौरान भगवान सिंह गोगी गैंग के सदस्यों के संपर्क में आया और उसके बाद वह उस गैंग से जुड़ गया और अब उनके साथ काम कर रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि 24 सितंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट नंबर 207 में दो शूटरों ने गोगी गिरोह के जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे। पुलिस के अनुसार, गोगी और उसके सहयोगी हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, अवैध हथियार रखने, कारजैकिंग और जमीन हथियाने जैसे अपराधों में शामिल थे।