केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार शाम निधन हो गया. वो 74 साल के थे.
उनके बेटे और सांसद चिराग़ पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने अपने पिता की तस्वीर के साथ लिखा- ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं
रामविलास पासवान मोदी सरकार में उपभोक्ता मंत्री थे. लंबे वक़्त से उनकी तबीयत ख़राब चल रही थी और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे.
उनकी मौत की ख़बर आते ही लोगों ने उनको श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा- ”मैं बेहद दुखी हूं, हमारे देश में एक निर्वात पैदा हो गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा. श्री रामविलास पासवान जी का निधन एक व्यक्तिगत नुक़सान है, मैंने एक दोस्त और सहकर्मी खो दिया. वो एक ऐसे शख़्स थे जो हमेशा ये सुनिश्चित करने को उत्सुक रहते थे कि हर ग़रीब एक सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें. ”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है- ” केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय राजनेता राम विलास पासवान जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुःख पहुंचा है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. ग़रीब-दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज़ खो दी. उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ”
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- ”न्यायप्रिय राजनीति और दलित वंचित चेतना के मज़बूत स्तंभ अभिभावक आदरणीय श्री रामविलास पासवान जी के निधन से दुखी हूँ.शोषित, वंचित, उत्पीड़ित वर्ग उनके योगदान को सदैव याद रखेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”