मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आर्थिक तंगी के चलते एक बुजुर्ग दंपती का अपने दो बच्चों के साथ केरोसिन डालकर सामूहिक आत्मदाह करने का मामला सामने आया है। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और बेटी बुरी तरह से झुलस गए।
कुंडी पुरा थाना प्रभारी राकेश भारती ने शनिवार को बताया कि शहर के बालाजी नगर निवासी पाठक परिवार द्वारा आर्थिक तंगी के चलते शनिवार सुबह चार बजे केरोसिन डालकर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया गया जिसमें पति विनोद पाठक (72) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी कंचन पाठक (60) की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पेंशन से गुजारा करता था परिवार
भारती ने बताया कि घटना में पाठक का बेटा प्रतीक पाठक (28) और बेटी अर्पणा पाठक (24) गंभीर रूप से झुलस गए और उनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी विनोद पाठक का परिवार पेंशन पर आश्रित था और वर्तमान में मिल रही पेंशन से परिवार का गुजारा नहीं होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। जिसके चलते पाठक परिवार ने सामूहिक आत्मदाह कर लिया।