नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग स्थित जोखिया के समीप बारिश के दौरान करीब 20 मीटर पहाड़ी सड़क समेत खाई में समा गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बचे। सूचना के बाद डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। मार्ग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि वाहनों को वाया ज्योलीकोट डायवर्ट किया गया है।
नैनीताल में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस दौरान शहर की माल रोड के बाद पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला भी चल रहा है। स्नोव्यू में करीब 200 मीटर पहाड़ी गिरने के बाद अब भवाली मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है। शुक्रवार दोपहर अचानक जोखिया के समीप पहाड़ी भरभराकर नीचे गिर गई। इस दौरान सड़क समेत करीब 20 मीटर हिस्सा खाई में समा गया।
इस बीच यहां से वाहन गुजर रहे थे, जोकि बाल-बाल बचे। सड़क टूटने के बाद पुलिस ने भवाली से आने वाले वाहनों को जामा मस्जिद पर रोककर नंबर वन बेंड से नैनीताल भेजा। जबकि तल्लीताल में मार्ग बंद कर भवाली की ओर जाने वाले वाहनों को वाया ज्योलीकोट भेजा जा रहा है।
बड़ा हिस्सा गिरने से फिलहाल मार्ग खुलने की संभावना नहीं है। यहां भूस्खलन होने से पाइंस स्थित आईटीआई के भवनों को भी खतरा हो गया है। इसके ठीक ऊपर आईटीआई की बिल्डिंग हैं। सूचना के बाद डीएम धीराज गर्ब्याल समेत अन्य अधिकारियों ने तत्काल मौका मुआयना किया।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि मार्ग पूरी तरह से टूटने पर वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मौके पर एडीएम अशोक जोशी, एसडीएम राहुल साह, अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं विद्युत, तहसीलदार नवाजिश खालिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार आदि रहे।
संवदेनशील है पहाड़ी
कुमाऊं विवि के भू-वैज्ञानिक प्रो. राजीव उपाध्याय ने कहा कि नैनीताल से क्वारब तक पूरी पहाड़ी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि यहां की भू-संरचना बेहद कमजोर है। इस पहाड़ी पर कई अंदरूनी दरारें हैं, जोकि अतिवृष्टि तथा भूकंप के दौरान खिसकती हैं। बताया कि पूर्व में किए गए एक परीक्षण में सामने आया कि सड़क से लगती पहाड़ी काफी कमजोर है। एक ही स्थान पर नहीं, बल्कि यह फॉल्ट भवाली से काकड़ीघाट और क्वारब तक है। उन्होंने बताया कि भूमिगत दरारों के कारण लगातार इस मार्ग में भू-कटाव होता है।
लोनिवि को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के दोनों तरफ बैरिकेडिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग को जल्द शहर की विद्युत व्यवस्था वैकल्पिक रूप से संचालित करने को कहा गया है। नैनीताल को बिजली की सप्लाई पाइंस से ही होती है।
धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएम नैनीताल
नैनीताल-भवाली मार्ग को पूर्ण रूप से बंद किया गया है। नैनीताल से भवाली या इसके विपरीत यात्रा करने वाले सभी वाहनों का आवागमन ज्योलीकोट नंबर वन बेंड से रहेगा। लोगों से सुरक्षा के लिहाज से सहयोग किए जाने की अपील की गई है।