भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पूर्वी आवासीय परिसर के मुख्य दरवाजे पर शुक्रवार दोपहर तीन बजे अचानक विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से सीटीएस क्वार्टर परिसर स्थित जंगल-झाड़ी में अन्य जगहों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
घटना के संबंध में पुलिसकर्मी अनुरंजन कुमार, हवलदार पंकज कुमार आदि ने बताया कि दोपहर में सभी परिवार आराम कर रहे थे, तभी अचानक बहुत तेज आवाज हुई। बाहर निकलकर देखे तो काला धुआं हो रहा था। एक ऑटो जो पानी लदा था, उसी के पिछले चक्के से विस्फोटक दबा और विस्फोट हो गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बांका में नक्सली संगठन PLFI के 4 सदस्य गिरफ्तार; भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एएसपी शुभम आर्या, नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन, ललमटिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सदलबल मौके पहुंचे और मामले की जांच की। एएसपी ने बताया कि संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के फटने की सूचना पर पुलिस टीम जांच को पहुंची थी। मौके से अवशेष पदार्थ के रूप में में कांटी, नट आदि बरामद किए गए हैं। कोई बमनुमा पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले की पहचान की जा रही है।
पुलिसकर्मियों व उनके परिवारवालों में दहशत का माहौल
घटना के बाद पुलिस क्वार्टर में रह रहे पुलिसकर्मियों व उनके परिवारवालों की मानें तो पूर्वी सरकारी क्वार्टर के मुख्य गेट पर दरवाजा नहीं होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पुराने खंडहर में लगा रहता है। कई बार इसकी शिकायत प्राचार्य से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पहले भी सीटीएस परिसर की अंतिम चहारदीवारी के अंदर दो जगहों पर झाड़ी में विस्फोटकनुमा पदार्थ मिलने की चर्चा से पूरे सीटीएस प्रबंधन में अफरातफरी का माहौल हो गया था। जो जांच में गलत निकला था। सिर्फ दहश त फैलाने के नियत से असामाजिक तत्वों ने ऐसी घटना की थी।