गुरुग्राम में गौ रक्षा दल ने पशु तस्करों की दो गाड़ियों को दो किलोमीटर तक पीछा कर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पंचगांव के पास पकड़ लिया और चार तस्करों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दल के सदस्यों ने तस्करों के ट्रक और टाटा 407 से 26 जिंदा पशु और तीन मरे हुए पशु बरामद किए हैं। इसके साथ ही तस्करों के पास एक कट्टा भी बरामद किया गया है।
मोहम्मदपुर झाड़सा निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बजरंग दल और गौ रक्षा दल से जुडा हुआ है। उसने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर एक ट्रक और टाटा 407 में पशु लेकर केएमपी से दिल्ली की तरफ से आकर पलवल की तरफ जाएंगे।
सूचना के आधार पर उन्होंने केएमपी पर फर्रुखनगर के पास कॉओ प्रोटेक्शन सेल के साथ मिलकर नाका लगाकर जांच शुरू कर दी, तभी गुरुवार तड़के तीन बजे के लगभग उन्होंने ट्रक और टाटा 407 को आते देखकर उन्हें रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने वाहनों को रोकने के बजाय पलवल की तरफ भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने भी उन पशु तस्करों का पीछा किया, तभी टाटा 407 डिवाइडर से टकराई और उसका टायर फट गया।
टायर फटने के बाद भी पशु तस्कर टाटा 407 को चलाते रहे। गाड़ियों को रुकवाने के लिए पीछे से टाटा 407 को रुकवाया, तो वह केएमपी पर पूरा घूम गया और उसके बाद भी भगाने लगे। उन्होंने लगभग दो किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक और टाटा 407 को रुकवा लिया। इसके बाद उनमें सवार सभी तस्कर उतरकर भागने लगे, तभी चार तस्करों को पकड़ लिया और उनसे एक कट्टा भी बरामद किया गया।
चारों तस्कर नूंह जिले के रहने वाले हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि वह इन पशुओं को दिल्ली से नूंह लेकर जा रहे थे। सभी पशुओं को मानेसर गोशाला में छोड़ दिया गया है।