मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत पनासी गांव की नवनिर्वाचित महिला सरपंच बृजराज कुमारी के पति जीतेंद्र सिंह पटेल की लाश जली हुई हालत में घर से कुछ ही दूरी पर बने पोल्ट्री फार्म के अंदर मिली है। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
जिस पोल्ट्री फार्म में लाश मिली है वह महिला सरपंच का है और उसकी देखरेख उनके पति ही करते थे। महिला सरपंच के पति रात में वहां गए हुए थे, जहां पर शुक्रवार की सुबह उनकी लाश जली हुई हालत में मिली है। महिला सरपंच के पति की लाश मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, एसडीएम पीके पांडेय, एसडीओपी समरजीत सिंह सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है, जिससे किसी तरह का कोई हंगामा न हो।
पुलिस जांच में जुटी
हालांकि अभी हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, और ना ही हत्यारों का कोई सुराग हाथ लगा है। माना जा रहा है कि हत्या करके लाश को जलाने का प्रयास किया गया होगा। इस हत्या को चुनावी रंजिश से भी देखा जा रहा है क्योंकि यहां पर अभी हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे और मृतक जीतेंद्र सिंह की पत्नी बृजराज कुमारी नवनिर्वाचित सरपंच बनी थीं। इस हत्या के पीछे की वजह का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।