मेट्रो ग्रुप के अस्पतालों समेत अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत 20 ठिकानों पर रेड डाली गई है। सुबह से ही अधिकारी इन ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। फरीदाबाद में 4 अस्पतालों में छापेमारी चलल रही है।
आयकर विभाग ने अघोषित संपत्ति का पता लगाने के लिए फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल, एसएसबी मेट्रो अस्पताल और अकॉर्ड अस्पताल में छापेमारी की है। विभाग की टीमें अस्पतालों में कागजात खंगालने में जुटी हुई हैं। अस्पताल प्रबंधक के घरों पर भी छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान अघोषित संपत्ति का पता लगाने के लिए दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
यह छापेमारी सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई थी। छापेमारी शुरू होने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। अस्पतालों की ओर से अभी कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी आयकर विभाग की ओर से की जा रही है। लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है। उधर, ईडी की छापेमारी की भी चर्चा हो रही है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।