समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से शिवपाल यादव को कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र करने की घोषणा के बाद भी बयानबाजी का दौर जारी है। शिवपाल ने मंगलवार को एक बार फिर भतीजे पर सीधा हमला किया तो अखिलेश यादव ने भी कुछ देर बाद ही पलटवार किया है। अखिलेश ने शिवपाल के आरोपों को बीजेपी की साजिश करार दिया। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष उनसे कोई सवाल न पूछ सके इसलिए यह सब हो रहा है। बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं को आगे कर रही है। अखिलेश ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा पर भी बीजेपी को घेरा।
शिवपाल यादव ने खुद को सपा से स्वतंत्र करने के सवाल पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इस कदम को उनकी अपरिपक्वता बताया था। शिवपाल ने कहा कि अगर उन्हें आजाद ही करना था तो पार्टी और विधानमंडल दल से निकाल देना चाहिए था। शिवपाल ने कहा कि मुझे आजादी देकर अखिलेश यादव ने एक बाद फिर राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रमाण दिया है। परिपक्व होते तो हमें पार्टी से निकालते।
सपा की स्वतंत्रता से संतुष्ट नहीं शिवपाल, अखिलेश से बताई अपनी चाहत
शिवपाल के आरोपों पर अखिलेश ने कहा कि वह बीजेपी से सवाल नहीं पूछ पाए। अखिलेश ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उनके नेताओं को आगे कर सवालों से भाग रही है। महंगाई की स्थिति पर कोई सवाल नहीं हो रहा है। बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह सब कर रही है। विपक्ष सवाल न पूछ पाए इसलिए यह सब किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने ओपी राजभर को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिये कहा कि आपने देखा नहीं लोगों को क्या क्या लाभ दिया जा रहा है। बीजेपी इस समय केवल एक ही काम कर रही है। विपक्षी पार्टियों को लड़ा दो, ताकि बीजेपी से कोई सवाल नहीं कर पाए।
गौरतलब है कि सपा के गठबंधन साथी रहे सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को योगी सरकार ने शुक्रवार को ही वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। ओपी राजभर विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी खासकर अखिलेश यादव पर लगातार हमले कर रहे हैं।