मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहां एक ओर कुछ इलाकों में किसानों के चेहरे पर खुशी है, तो वहीं कुछ जगहों पर बारिश सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है। कहीं सड़क पर स्वीमिंग पूल बन गए हैं, तो कहीं जलभराव के चलते सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। ताजा मामला राजधानी भोपाल को नर्मदापुरम से जोड़ने वाले पुल से जुड़ा है। यह पुल पहली बारिश ही नहीं झेल पाया और इसका एक हिस्सा धराशायी हो गया।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल से बिल्कुल सटे रायसेन जिले के मंडीदीप में स्थित यह पुल कलियासोत नदी के तेज प्रवाह के आगे नहीं टिक पाया और रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इसका एक तरफ का हिस्सा गिर गया। ऐसे में अब इस रास्ते पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। पुल का निर्माण पिछले दिनों ही हुआ था।
529 करोड़ की लागत से बना था पुल
करीब 529 करोड़ की लागत से बने पुल के हिस्से के इस प्रकार गिरने से कांग्रेस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मध्यप्रदेश में भोपाल-होशंगाबाद को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे का यह मंडीदीप का पुल पहली बारिश ही नहीं झेल पाया। करीब एक वर्ष पूर्व ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इसके निर्माण की जांच होना चाहिए और इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।”