दिल्ली के मुस्तफाबाद में बाबू नगर की चने वाली गली नंबर पांच में एक मकान की दीवार गई है। घटना में चाल लोग घायल हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौजूद हैं। अन्य लोगों की तलाश जारी है। घटना सुबह पांच बजे घटित हुई। घटना मिलने की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।
दमकल अधिकारी ने बताया कि मलबे में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी लोग मकान में सो रहे थे। सुबह तड़के पांच बजे अचानक मकान की दीवार गिर गई। पुलिस को पीसीआर पर किसी ने घटना की सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची।
पुलिस ने बताया कि हादसे की कॉल मिलने के बाद तुरंत दयालपुर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे की छत ढह गई है और कुछ लोग मलबे में फंस गए हैं। आसपास के थानों के अन्य अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी बचाव अभियान में मदद के लिए मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। जेसीबी को भी बुलाया गया है।
दूसरी मंजिल पर ये लोग रहते थे
– सुलेमान पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र- 45वर्ष
– सुलेमान की पत्नी एसएसएसएसएस उम्र- 40 वर्ष
– सुलेमान की बेटी एसएसएसएसएस उम्र- 22 वर्ष
– सुलेमान की बेटी एलएलएलएलएलडी उम्र- 20 साल
– सुलेमान का बेटा सुफियान उम्र- 20 वर्ष
– सुलेमान का बेटा फैजान उम्र- 17 वर्ष
– सुलेमान का बेटा उम्र- 15 वर्ष