Jodhpur Murder Case: राजस्थान के जोधपुर में कुछ दिनों पहले भाई-बहन की मौत उस वक्त हो गई थी जब सड़क पर उनकी मोटरसाइकिल को एक SUV ने टक्कर मार दी थी। शुरू में इसे सड़क हादसा माना जा रहा था। लेकिन धीरे-धीरे इस मामले में हत्या का एंगल सामने आया और अब इस मामले का मुख्य आरोपी यानी मास्टरमाइंड कानून के शिकंजे में आ गया है।
जोधपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से एक शख्स लक्ष्मण प्रजापति को गिरफ्तार किया। रविवार को जब पुलिस ने लक्ष्मण को गिरफ्तार किया तब उसने पुलिस को बरगलाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे वो टिक नहीं सका। जल्द ही उसने पुलिस के सामने कई अहम राज उगल दिये और यह भी पता चला कि उसका असली नाम लक्ष्मण प्रजापति नहीं बल्कि शंकर पटेल है।
पुलिस के मुताबिक, भाई-बहन की मौत के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। इसके बाद पुलिस ने गुजरात-महाराष्ट्र समेत 13 जिलो में छानबीन करने के बाद शंकर पटेल को नासिक से पकड़ा।
पुलिस ने जानकारी दी है कि इस दोहरे हत्याकांड के सफल होने के बाद शंकर महाराष्ट्र चला आय़ा और उसने अपना हुलिया भी बदल लिया था। हूलिया बदलकर वो एक लकड़ी कारोबारी के यहां काम करने लगा था। अभी 2-3 दिन पहले ही उसने नौकरी ज्वाइन की थी लेकिन अब वो कानून के पंजे में है।
पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश की पत्नी गुड्डी का शंकर के साथ अफेयर था। उसी की सूचना पर शंकर ने अपने गुर्गों को रमेश की बाइक को टक्कर मारने को कहा। बाइक पर रमेश के साथ उसकी बहन भी बैठी थी। दोनों की दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस डबल मर्डर के बाद शंकर यहां से फरार हो गया था।
बता दें कि लूणी क्षेत्र में बीते सोमवार की सुबह एक एसयूवी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। दोनों भाई-बहन थे, बहन का पटवारी के पद पर चयन हुआ था।
उसका भाई उसे लूणी उपखंड अधिकारी के कार्यालय में ज्वाइनिंग कराने ले जा रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया.घटना के बाद चालक एसयूवी कार छोड़कर मौके से भागने लगा, जिन्हें लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।