बिहार के सारण जिले में खोदाईबाग बाजार स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि उसकी गूंज से पड़ोस के घर जमींदोज हो गए जिनमें 9 लोग मौजूद थे। छपरा में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद एटीएस और आईबी के भी कान खड़े हो गए। खबर मिलते ही दोनों जांच एजेंसियों ने अपने मातहतों को घटनास्थल की जानकारी लेने को कहा। जिसके बाद गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाई जाने लगी है। सूत्रों की मानें तो अभी तक एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगा है, लेकिन अभी गोपनीय जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि विस्फोट के बाद राज्य मुख्यालय से लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय तक फोन उठाने लगे और वर्तमान स्थिति से अवगत कराने का निर्देश जारी हुआ। इसके बाद दोनों सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े वरीय पदाधिकारी घटनास्थल से पल-पल की जानकारी लेकर मुख्यालय को अवगत करा रहे थे। विस्फोट के नेचर पर भी दोनों जांच एजेंसी अपना ध्यान केंद्रित की हुई थी। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी सूक्ष्म तरीके से निगाह रखी जा रही थी। आसपास के लोगों से भी गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाई जा रही थी।
वहीं विस्फोट स्थल के आसपास की गतिविधियों के बारे में भी एटीएस की टीम अपने तरीके से पूछताछ करने में पूरे दिन लगी रही। बाद में पटाखा फैक्ट्री की बात सामने आने पर दोनों एजेंसियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, अंतिम नतीजे पर जांच एजेंसी अभी तक नहीं पहुंची है और कई तथ्य जुटाए जा रहे हैं। मकान मालिक सहित उसके रिश्तेदारों के बारे में भी कई जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जैसे ही सोशल मीडिया पर विस्फोट की खबर वायरल हुई, तुरंत दिल्ली से लेकर पटना तक के पदाधिकारी सक्रिय हो गए और विस्फोट से संबंधित बातों को कई एंगल से जोड़ कर अपडेट जानकारी भेजने का निर्देश मिला था।