तावडू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलकर मारने वाला मुख्य आरोपी शब्बीर को पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। कोर्ट ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि नूंह पुलिस ने हरियाणा के एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को कुचलने वाले ट्रक चालक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी अवैध खनन की जांच में शामिल थे। मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया।
27 जुलाई को रोजका मेव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला और उसका पति बाइक से यात्रा कर रहे थे तभी चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनका अपहरण कर लिया. वे उन्हें एक सुनसान इलाके में ले गए, पति की पिटाई की और कथित तौर पर पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो भी बनाया।
आरोपियों ने फिरौती नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला के मना करने पर युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद महिला रोजका मेव थाने गई और घटना की जानकारी दी।
पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ममता खरब के मुताबिक, पुलिस ने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कर दिया है और बाकी दो युवकों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है।