वैशाली. बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर में राशन लेने गए युवक के कान को काट देने के मामले में पुलिस ने आरोपी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका बेटा और अन्य लोग फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। राशन डीलर के बेटे ने पीड़ित के कान को अपने दांतों से ऐसा दबाया था कि वह पूरी तरह अलग हो गया था। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में वाराणसी के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई।
भगवानपुर SHO अनिल प्रसाद ने बताया कि 13 अप्रैल को अमरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय दीपक कुमार राशन लेने के लिए पीडीएस दुकानदार कुलवंत राम की जन वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंचा था। राशन लेने के दौरान दुकानदार और उसके बेटे से दीपक की मारपीट हो गई। दुकानदार के बेटे विवेक कुमार पासवान उर्फ विपिन पासवान ने दीपक को पटक कर अपने दांतों से उसके एक कान को काटकर अलग कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित युवक को परिजनों ने आनन-फानन में उसके कान की सर्जरी कराने के लिए वाराणसी ले जाया गया था। पीड़ित युवक की बहन नीतू कुमारी ने थाने में आवेदन देकर राशन डीलर कुलवंत राम तथा उसके बेटे विवेक कुमार पासवान उर्फ विपिन पासवान के साथ अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी डीलर को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।