लखनऊ-अयोध्या रेल खंड पर सफदरगंज रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर रेल पटरी चटक गई। रात में इस पर से कई ट्रेनें गुजर गईं संयोग से कोई हादसा नहीं हुआ। गुरुवार की सुबह गैंगमैन को रेल पटरी की चेकिंग के दौरान चटकने की जानकारी हुई। उसने इसकी सूचना निकट के स्टेशन अधीक्षक को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे रेलपथ कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पटरी को दुरुस्त किया। इस दौरान रसौली रेलवे स्टेशन पर सदभावना एक्सप्रेस करीब आधा घंटा खड़ी रही।
लखनऊ अयोध्या रेल मार्ग पर सफदरगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड में रेलवे स्टेशन की तरफ वाली लूप लाइन की पटरी गुरुवार सुबह करीब साते बजे चिटकी मिली। रेल पटरी की जांच कर रहे गैंगमैन को इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी सूचना सफदरगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक भरत भूषण को दी। एसएस ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।
कंट्रोल रूम की सूचना पर बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पीडब्लूआई की टीम मौके पर पहुंची। करीब 55 मिनट की मशक्कत के बाद रेल पटरी को दुरुस्त कर यातायात बहाल कर दिया गया। रेल पटरी की मरम्मत कार्य के दौरान बाराबंकी से अयोध्या की ओर जा रही सद्भावना एक्सप्रेस को रसौली रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन स्टेशन पर 7:25 बजे पहुंची थी। मरम्मत कार्य पूरा होने पर इस ट्रेन को 7:55 बजे अयोध्या के लिए रवाना किया गया। भीषण गर्मी में सैकड़ों यात्री ट्रेन से बाहर निकल कर परेशान होकर भटकते रहे।
गुरुवार सुबह हुई पटरी चिटकने की जानकारी
सफदरगंज रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के चिटकने की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। रात में भी इस रूट से कई ट्रेनें गुजरी होंगी। स्थानीय लोगों का कहना कि चिटकी रेल पटरी से गई ट्रेनें गुजरी होंगी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सफदरगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक भरत भूषण ने बताया कि लूप लाइन में फ्रैक्चर आया था। रेल पटरी दुरूस्त कर दी गई है। करीब एक घंटा लगे रेल फैक्चर मरम्मत में सिर्फ एक ट्रेन प्रभावित रही।