उदयपुर में कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए टीम ने अंजुमन सदर समेत पांच पदाधिकारियों को जयपुर एनआईए ऑफिस में तलब किया। पहले दिन उदयपुर में पूछताछ के बाद बुधवार को जयपुर में दफ्तर में भी पूछताछ की गई। इन सभी से 20 जून को नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाले गये जुलूस, नारेबाजी और मुख्य आरोपियों के शामिल होने के बारे में पूछताछ की गई। इनको गुरुवार को फिर एनआईए दफ्तर में हाजिर होना है।
उदयपुर अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, पूर्व सदर खलील अहमद, एडवोकेट अशफाक, मुनव्वर अशरफ, मौलाना जुल्करनैन से जयपुर में पूछताछ की गई। एक दिन पहले उदयपुर में इनके घरों की तलाशी ली गई थी और उदयपुर में ही हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
मंगलवार शाम को छोड़ने से पहले सभी को नोटिस देकर बुधवार सुबह जयपुर स्थित एनआईए दफ्तर में हाजिर होने के निर्देश दिए गए थे। ये सभी सुबह 11 बजे एनआईए दफ्तर में उपस्थित हो गए। सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ की गई।
आपको बता दें कि गत 28 जून को आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर उसका वीडियो वायरल कर दिया था। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को भी धमकी देने का वीडियो बनाकर वायरल किया।
हालांकि, पुलिस ने इन आरोपियों को चार घंटे में ही अजमेर के रास्ते में भीम से गिरफ्तार कर लिया था। अब तक इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
आरोपियों के पाकिस्तानी कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है। जिसपर एनआईए की टीम गहन पड़ताल कर रही है। इसके अलावा आरोपियों के अन्य विदेशी कनेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है।