जोधपुर के ट्रेनिंग कैंप में पत्नी और बच्चों को बंधक बना कर फायरिंग करने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मार ली है। पिछले कई घंटों से जवान ने अपनी पत्नी और बच्चों को बंधक बनाया था। इतना ही नहीं पुलिस के पास जाने पर वो फायरिंग भी करता था। अब यह खबर आ रही है कि सीआरपीएफ के इस कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मार ली है।
जानकारी के मुताबिक, इस जवान का नाम नरेश पटेल है। वो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था। करीब 15 घंटे से ज्यादा समय तक उसने अपनी ही पत्नी और 8 साल की बच्ची को ट्रेनिंग कैंप में स्थित अपने आवास में बंधक बना रखा था। वो रह रह कर फायरिंग भी कर रहा था। इससे वहां दहशत का माहौल बन गया था।
अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कॉन्स्टेबल नरेश पटेल ने खुद को गोली मार ली है।
करीब 3 साल से वो जोधपुर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में तैनात था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नरेश को शराब पीने का आदी है। वो गुस्सैल प्रवृति का भी है। यह भी कहा जा रहा है कि कई दिनों से छुट्टी नही मिलने से भी यह जवान परेशान था। छुट्टी को लेकर DIG से विवाद की बात भी सामने आ रही है। देर रात से उसने स्टाफ क्वाटर पर पत्नी और बच्चों को बंधक बना रखा था।