गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 टीम की मंगलवार शाम तीन खूंखार शार्प शूटरों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस की गोली तीनों शूटरों के पैरों में लगी हैं। वहीं इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों को इलाज के लिए सोहना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों शार्प शूटर कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर के लिए काम करते हैं। तीनों हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम से ही हथियारों से लैस बदमाशों का पीछा किया था।
मंगलवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की टीम गुरुग्राम में थी, करीब 6:30 बजे टीम ने दो पल्सर बाइक पर जा रहे बदमाशों पर हथियार देखे। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश दोनों बाइक लेकर सोहना की ओर भागे। पुलिस भी पीछा करते हुए वहां पहुंच गई। गांव मोहम्मदपुर से निकलने के बाद सांप की नंगली गांव की रोड पर बदमाशों ने खुद को फंसता देखा तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई तोबड़तोड़ फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं बदमाशों की फायरिंग में हवलदार सुनील और अभिलाष घायल हो गए। जमीन पर गिरने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके हथियार और दोनों बाइकों को कब्जे में ले ली गईं। इसके बाद बदमाशों को सोहना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मुठभेड़ में राजेश फौजी निवासी राजीव कॉलोनी नाहरपुर रूपा गुरुग्राम, कमल उर्फ कमली निवासी गांव बढ़ा गुरुग्राम, अमन निवासी मुंडिया कलां लुधियाना पंजाब हाल निवासी ईडब्ल्यूएस फ्लैट नजदीक टाटा प्रिवंती गुरुग्राम के रूप में हुई है। तीनों बदमाश ढाई लाख के इनामी गैंगस्टर सूबे गूर्जर गैंग के गुर्गे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है।