Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने मंगलवार को शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इन लोगों के शासन में देश बांग्लादेश तक से पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिशें रची गईं और मुझे सत्ता से बेदखल किया गया। यह फासीवादी सरकार है और इसमें अलग-अलग किरदारों वाले लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं चुप हूं क्योंकि कौम और मुल्क का नुक़सान नहीं चाहता। मुझे सब कुछ पता है कि किसने क्या किया। मैंने एक वीडियो बनाकर सुरक्षित जगह पर रखा है कि अगर मुझे कुछ होता है तो लोगों को पता चले कि सच्चाई क्या है। कौन-कौन किरदार शामिल हैं और किसने क्या-क्या किया है, सब लोगों को पता चले। मैं अभी मजबूर हूं, इसलिए नहीं बोल रहा हूं, लेकिन बोलूंगा।’
पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-क्यू और आसिफ अली जरदारी की पीपीपी पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि ये दोनों ही भ्रष्टाचारी हैं और आज बादशाह की तरह घूम रहे हैं। इमरान खान ने कहा, ‘ये दोनों पार्टियां 30 सालों से सत्ता में है। 1980 के दशक में पाकिस्तान सबसे आगे था। 1990 में इन लोगों ने सत्ता संभाली और तब से भारत हमसे आगे निकल गया। यहां तक कि बांग्लादेश भी हमसे आगे चला गया। पाकिस्तान में आज जिस तरह का फासीवाद है, वैसा कभी नहीं देखा गया। इन लोगों ने टीवी और मीडिया पर दबाव बनाया और हमें ब्लैकआउट कर दिया। लेकिन सोशल मीडिया ने हमें मजबूती दी। पुराने दौर में सिर्फ एक टीवी चैनल था, लेकिन अब ये लोग सूचनाओं को रोक नहीं सकते।’
‘शरीफ के भ्रष्टाचारों पर बनी है फिल्म, मिस्टर 10% कहे जाते हैं जरदारी’
इमरान खान ने कहा कि यह सोशल मीडिया का जमाना है। जिसके पास भी मोबाइल फोन है, उसके पास आवाज है। ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ था। ये लोग मुल्क को अराजकता की ओर लेकर जा रहे हैं। पूर्व पीएम ने कहा, ‘क्या यही लोकतंत्र है। पहले साज़िश के तहत मेरी सरकार हटाई गई फिर चोरों को सत्ता दे दी गई। सारे संस्थानों को तबाह किया जा रहा है। हम फासीवाद की तऱफ चल पड़े हैं।’ इमरान खान ने कहा कि आसिफ अली जरदारी की तो करप्शन की ऐसी कहानियां हैं कि उन्हें मिस्टर 10 पर्सेंट ही कहा जाता है। नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार पर तो फिल्म ही बनी हुई है।
‘कश्मीर को दांव पर लगाकर ये भारत से दोस्ती कर लेंगे’
इमरान खान ने मुल्क में बढ़ी महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए कहा, ‘ये कौम को कहकर आए थे कि महंगाई कम करेंगे लेकिन महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए। सरकार के सर्वे में बताया गया है कि आर्थिक गतिविधियां बिल्कुल सही ट्रैक पर थीं। इंडस्ट्री भी बढ़ रही थी। रोज़गार भी बढ़ रहा था। लेकिन ऐसे वक्त में इन लोगों ने साजिश की और हमारी सरकार गिरा दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ पैसे के भूखे हैं और इसके लिए तो ये इजरायल को भी स्वीकार कर लेंगे। यहां तक कि कश्मीर को भी दांव पर लगाकर इंडिया से दोस्ती कर लेंगे।