राजस्थान के राजसमंद के भीम में बदनौर चौराहे पर एक दिन पहले कांस्टेबल पर हमले का वीडियो मंगलवार को सामने आया। इसमें कांस्टेबल के हाथ में गंभीर चोट लगी थी और उसे ब्यावर अस्पताल रेफर किया गया था। आरोपी को पुलिस सोमवार को डिटेन कर लिया था और उसके खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या और भीम में प्रदर्शन के दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी पर तलवार से हमले की घटना के बाद से भीम में तनाव बरकरार है।
घटना के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3 बजे कस्बे के बदनौर चौराहे के पास आरएसी के हेड कॉन्स्टेबल भजेराम, विजय सिंह व प्रकाशचंद्र ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक युवक दोनों हाथों में धारदार हथियार लेकर भजेराम पर हमला करने लगा। साथी पर हमला होते देख दूसरे कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने ईंट से हमलावर का सामना किया।
बचने के लिए कॉन्स्टेबल भागा तो सड़क पर गिर पड़ा। युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला किया तो उसने पैरों से मुकाबला किया। इसके बाद युवक के हाथ से हथियार छूट गया और वह भाग निकला। यह घटना बदनौर चौराहे पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई। भजेराम को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले ब्यावर में इलाज के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।
प्लास्टिक बैग में लाया था हथियार
जो सीसीटीवी सामने आया है, उसके मुताबिक आरोपी प्लास्टिक बैग में लपेट कर हथियार लेकर आया है। अचानक उसने बदनौर चौराहे पर कांस्टेबल भजेराम पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद भीम कस्बे में फिर तनाव की स्थिति बनी हुई है। बाजार अब भी पूरी तरह से नहीं खुले हैं। पुलिस बल तैनात किया गया है।