डूंगरपुर और यतीमखाना मामले में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) मंगलवार को रामपुर कोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा- कुछ सरकारी लोगों पर भी केस होने चाहिए। सारे केस क्या हम पर ही होंगे? क्या सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही सारे मुकदमे दर्ज किए जाएंगे? गौरतलब है कि ईडी ने एक बार फिर आजम खान को नोटिस जारी किया है। ईडी ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने दोनों को अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया है। डूंगरपुर और यतीमखाना मामले में 12-13 मामले दर्ज हैं जिनपर सुनवाई हो रही है।
जौहर यूनिवर्सिटी मामले में ईडी ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को 15 जुलाई से पहले ईडी के सामने पेश होने को कहा है। दोनों को ईडी ने अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए आने का आदेश दिया है। ईडी जौहर यूनिवर्सिटी मामले में फंड ट्रांसफर के मामले में दोनों से पूछताछ कर रही हैं।
गौरतलब है कि आजम खान हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं। आजम खान के खिलाफ 89 मामले दर्ज हैं जिनमें से 88 मामलों में उन्हें जमानत मिली हुई है। उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से आजम खान के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हुआ है। पिछला विधानसभा चुनाव भी आजम खान ने जेल से जीता था।