एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का शतक और जसप्रीत बुमराह की ऑलराउंड परफॉर्मेंस सुर्खियां रही। वहीं, रविंद्र जडेजा की शतकीय पारी पंत और बुमराह के आगे थोड़ी फीकी रही। हालांकि, जड्डू की पारी भी खास थी और इसी के दम पर भारत ने मैच पर पकड़ बनाई थी। इसके अलावा जडेजा आईपीएल 2022 के खराब प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। ऐसे में उनके लिए ये पारी अहम थी। इस पारी के बाद जेम्स एंडरसन ने एक बयान दिया, जिस पर जडेजा ने चुटकी ली।
एक तरह रविंद्र जडेजा ने 2014 की टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों के बीच हुए विवाद पर मजे लिए। दूसरे दिन के खेल बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा से पूछा गया कि आपके बारे में जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह अब एक प्रोपर बैटर की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, “जडेजा पहले 8 नंबर पर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते थे, लेकिन अब 7 नंबर पर प्रोपर बैटर की तरह खेल रहे हैं। वह अच्छी तरह से गेंदों को छोड़ते हैं और हमारा काम मुश्किल कर देते हैं।” जडेजा ने 194 गेंदों में 104 रन बनाए थे।
वहीं, जब जेम्स एंडरसन के बयान पर जडेजा से उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, “देखिए, जब आप रन बनाते हैं तो हर कोई कहता है कि वे खुद को एक अच्छा बल्लेबाज समझते हैं, लेकिन मैंने हमेशा क्रीज पर खुद को समय देने की कोशिश की है, जो भी क्रीज पर है उसके साथ साझेदारी करने के लिए, उसके साथ खेलने के लिए। यह अच्छा है एंडरसन ने 2014 के बाद महसूस किया है।” 2014 की टेस्ट सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की बात सामने आई थी।