भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी 5वें रिशेड्यूल मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों पर शिकंजा कस लिया है। लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं, इसी के साथ टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 361 रन आगे चल रहा है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा के साथ मोहम्मद शमी मौजूद हैं। भारती की नजरें अब चायकाल तक खेलने की होगा ताकि वह चार सेशन में इंग्लिश बल्लेबाजों को ढेर कर सकें। वहीं यह मैच अब इंग्लैंड की पकड़ से बाहर हो चुका है। अगर मेजबानों को यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें इतिहास रचना होगा।
जी हां, दरअसल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने चौथी इनिंग में सबसे बड़ा टारगेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में चेज किया था। इस दौरान बेन स्टोक्स की धुआंधार पारी की मदद से टीम ने 359 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। अब भारत की लीड लंच तक ही 361 रनों की हो गई है, ऐसे में अगर इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें इतिहास रचना होगा।
बात भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक सबसे बड़े रन चेज की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में पर्थ में भारत के खिलाफ 339 रन बनाए थे। आइए अब एक नजर टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन चेज पर एक नजर डालते हैं-
वेस्ट इंडीज 418 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया 2003
साउथ अफ्रीका 414 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008
भारत 406 रन – बनाम वेस्टइंडीज 1976
ऑस्ट्रेलिया 404 रन – बनाम इंग्लैंड 1948
वेस्टइंडीज 395 रन – बनाम बांग्लादेश 2021