अलवर के भिवाड़ी में बैंक डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। यहां डकैतों ने दिनदहाड़े बैंक में डकैती डाली है। बताया जा रहा है कि 6 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने ऐक्सिस बैंक में लूटपाट मचाई है। अलवर के रीको चौक स्थित ऐक्सिस बैंक की एक शाखा में यह डैकती हुई है।
घटना करीब सुबह 9:30 बजे की बताई गई है। बदमाशों के द्वारा सभी कर्मचारियों को लॉकर रूप में पहले बंद किया गया और उसके बाद अलमारी में रखे लाखों रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए। मामले की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। वही लूट की घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है।
दिनदहाड़े लूट से भिवाड़ी में मचा हड़कंप
हथियार बंद बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद भिवाड़ी में दहशत फैल गई है। लोग वारदात के समय बैंक के बाहर खड़े थे। यहां खड़े लोग भी कुछ समझ नहीं पाए और डर के मारे मौके से भाग गए। साथ ही बैंक कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई।
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस कर रही हर वाहन की जांच
बैंक में डकैती की घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के द्वारा पूरे भिवाड़ी में नाकेबंदी कर दी गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस-प्रशासन तैनात कर दिया गया है। मुख्य मार्गो, चौराहों पर हर वाहन को रोककर चेक किया जा रहा है। जो भी संदिग्ध युवक नजर आ रहा है उनको पुलिस हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है।
साथ ही पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। अचानक इस नाकेबंदी के बाद पूरे भिवाड़ी में दहशत फैल गई। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे लेकिन जब पता चला कि बैंक में डकैती हुई है तो सब चौक गए।