उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर चुकी है लेकिन, अभी भी एमवीए ने हार नहीं मानी है। शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पद के लिए एमवीए की ओर से शिवसेना विधायक राजन साल्वी ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा और एकनाथ शिंदे गठबंधन की तरफ से भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने नामांकन दाखिल किया था।
शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एमवीए ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा। वह भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। स्पीकर पद के लिए चुनाव रविवार 3 जुलाई को होना है।
गौरतलब है कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने भाजपा के समर्थन में गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली। जबकि, राज्य में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 3 जुलाई रविवार और 4 जुलाई सोमवार को होना है।