मध्यप्रदेश के खंडवा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खालवा और पुनासा ब्लॉक में शुक्रवार को मतदान हुआ। पुनासा के उटावद और बांगरदा में रात को पथराव हो गया। उदावद में मतों की गिनती के बाद रात 9 बजे सरपंच पद के हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव दल की बस पर पथराव कर दिया। इसमें पंचायत सचिव जितेंद्र जादम घायल हो गए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही पत्थरबाजी करने वालो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करेंगे।
जानकारी के अनुसार, खंडवा जिले के पुनासा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम उटावद में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद ग्रामीणों को पता चला कि ग्राम का एक पक्ष जीत गया और दूसरा हार गया है। हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान दल पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए मतदान दल कर्मियों को वापस ले जा रही बस पर हमला बोल दिया। हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान कर्मियों की बस पर पत्थर भी बरसाए।
मतदान दल के साथ ही ग्राम सचिव भी मौजूद थे। सचिव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मदद मांगते हुए लिखा- भाइयों हो सके तो हमें बचाओ। सचिव ने बताया कि बस से निकलकर मैं भाग नहीं सकता था क्योंकि बाहर भीड़ पत्थर-डंडे लिए हंगामा कर रही थी। पुलिस बल के पहुंचने पर पोलिंग पार्टी गांव से बाहर निकल सकी।
उधर, खालवा ब्लॉक के गुलाईमाल में पोलिंग एजेंट द्वारा सरपंच के रिजल्ट की गलत जानकारी देने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुनासा की 69 ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत के 3 और जनपद पंचायत के 25 वार्डों के लिए 237 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। वहीं खालवा ब्लॉक की 86 ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत की 3 और जनपद पंचायत के 25 वार्डों के लिए मतदान हुआ। दोपहर तीन बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पुनासा में 70.7 प्रतिशत और खालवा में 72.2 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों ही ब्लॉक में शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई।