उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद 28 जून शाम से जारी कर्फ्यू में शनिवार को चार घंटे की ढील दी गई है। शहर में सभी जगह पुलिस फोर्स तैनात है और जिंदगी पटरी पर आना शुरू हुई है। लोग अपनी जरूरत की चीजें खरीद रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी लोग अपना काम निपटाने के लिए गए हैं। लोगों का गुस्सा भी कुछ शांत हुआ है। लोगों ने अपना कामकाज शुरू किया है। दुकानें व बाजार भी खुल गए हैं।
शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ यात्रा के शांतिपूर्वक निकल जाने के बाद प्रशासन ने रात 11:30 बजे कर्फ्यू में ढील का निर्णय किया था। सबकुछ ठीक रहा तो रविवार को कर्फ्यू में ढील का समय और बढ़ाया जाएगा। बहरहाल उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का पूरा मामला अब जयपुर शिफ्ट हो गया है, जहां आज एनआईए की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में अभियुक्तों को पेश किया जाना है।