इंग्लैंड के खिलाफ जारी रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ एजबेस्टन में खेलने उतरी है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बतौर तेज गेंदबाज टीम में चुना गया है, जबकि प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा एकमात्र स्पिन विकल्प हैं। विदेशी सरजमीं पर अपनी स्पिन गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे।
इस मैच से बाहर होने के साथ ही वह 2021 में शुरू हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत के टीम चयन पर नाराज दिखे और सिर्फ एक शब्द में अपनी भड़ास निकाली है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे, जिससे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी गयी है।
टॉस होने के कुछ देर बाद माइकल वॉन ने भारत के टीम चयन पर तीखा हमला करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अश्विन को मौका न देने को “मूखर्तापूर्ण” बताया। माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, ”
पांच मैचों की सीरीज का यह पांचवां टेस्ट कोविड-19 मामलों के कारण नहीं हो पाया था जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा है।