दिल्ली के पहाड़गंज में गुरुवार को एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया और पुलिस ने 30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि पहाड़गंज की कटरा राम गली में एक पुरानी इमारत का अगला हिस्सा ढह गया है।
उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) और बिजली विभाग (बीएसईएस) की मदद से करीब दस परिवारों को इमारत के अंदर से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, कटरा राम गली में आसपास की इमारतों की भी हालत जर्जर है।
भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए नगर निगम (एमसीडी) को इमारत में रहने वाले परिवारों का सर्वेक्षण करने और उन्हें इमारत को खाली करने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि परिसर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।