गया जंक्शन पर आरपीएफ व पटना डीआरआई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में छापेमारी की। इस छापेमारी में एक किलो 600 ग्राम सोना बरामद हुआ है। वहीं, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सोने की कीमत 81 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
रेल सूत्रों ने बताया कि एक नम्बर प्लेटफार्म पर ट्रेन आने के दौरान कोच नंबर एस-3 के बर्थ 19,21,22, सियालदह से डेहरी के लिए यात्रा कर रहे तीन युवकों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। संदेह होने पर तीनों को आरपीएफ गया पोस्ट लाया गया, जहां उन्होंने अपना नाम विशाल कुमार, राजन कुमार सोनी व आशीष राज बताया। तीनों ने कड़ी पूछताछ के दौरान अपने पास सोना होने की बात स्वीकार की।
तलाशी लेने पर विदेशी निर्मित 13 पीसेस सोने की अलग-अलग आकार के 1.6 किलो सोना बरामद किया गया। डीआरआई टीम ने कानूनी कार्रवाई के लिए उक्त युवकों को हिरासत में ले ली। छापेमारी दल में आरपीएफ़ निरीक्षक प्रभारी अजयप्रकाश, उपनिरीक्षक सुभाष राम की भूमिका अहम रही।