गाजियाबाद में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे जिला अस्पताल के सामने ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से गिरकर बाइक सवार दो युवकों और सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। बाइक सवारों ने सफाई कर रहे निगम कर्मचारी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद तीनों पुल से नीचे आ गिरे। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना कोतवाली एसएचओ अमित खारी ने बताया कि बुधवार रात करीब डेढ़ बजे बाइक सवार दो युवक घंटाघर की तरफ से ठाकुरद्वारा की ओर जा रहे थे। ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर जिला एमएमजी अस्पताल के सामने पहुंचने पर बाइक सवारों ने पुल पर सफाई कर रहे सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सफाई कर्मचारी और बाइक सवार दोनों युवक पुल से नीचे आ गिरे।
सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ का कहना है कि बाइक सवारों की पहचान इमलिया कला प्रयागराज निवासी रजत और कविनगर थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर बम्हेटा निवासी विशाल के रूप में हुई है, जबकि मृतक सफाईकर्मी मोदीनगर के मोहल्ला बिसोखर निवासी अनमोल है।
प्रयागराज निवासी रजत परिवार के साथ तुराबनगर में रहता था। सूचना पर रजत के परिजन थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने विशाल के बारे में जानकारी से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।