राजस्थान के उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब लगातार हत्यारों के कनेक्शन खोजे जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को उदयपुर के सपेटिया इलाके में एक लोहे के कारखाने में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इसी कारखाने में कन्हैयालाल की हत्या के बाद आरोपियों ने यहां वीडियो बनाया था।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र मे सापेटिया स्थित एसके इंजीनियर्स के यहां एनआईए व एसआईटी टीम के अधिकारियों ने छापा मारा है। कन्हैया हत्याकांड के आरोपी रियाज और गौस ने यहीं बैठकर हत्या के बाद वाला वीडियो बनाया था। एसके इंजीनियर्स के मालिक का नाम शोएब बताया गया है।
NIA ने सील किया ऑफिस
कारखाने के बाहर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने पत्रकारों को बताया, ‘पुलिस टीम दो लोगों के साथ आई थी और छापेमारी की। दोनों लोगों के चेहरे ढके थे। उन्होंने कारखाने के कार्यालय को भी सील कर दिया है।’ उन्होंने बताया कि कारखाने के अंदर मौजूद एक मजदूर ने दावा किया कि दल ने कारखाने से कुछ बरामद भी किया है।