लोको पायलट की सूझबूझ से सोमवार की रात ठाणे और कल्याण स्टेशन के बीच बड़ा हादसा टल गया। घटना रात करीब 9 बजे हुई जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर एक्सप्रेस पारसिक टनल से गुजर रही थी। रात करीब 8:45 बजे पटरी के पास गुलमोहर का पेड़ गिर गया, पेड़ के कुछ हिस्से पटरी पर आ गए।
इसके कुछ मिनट ही बाद एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। सौभाग्य से लोको पायलट ने पेड़ को ठीक उसी वक्त देख लिया, जब ट्रेन घटनास्थल के काफी करीब थी। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया। मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इंजन की रोशनी ने लोको पायलट को गिरे हुए पेड़ को नोटिस करने में मदद की होगी। जैसे ही हमें सूचना मिली रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
ट्रैक पर एक घंटे तक बंद रही ट्रेनों की आवाजाही
रेलवे अधिकारियों के साथ ठाणे नगर निगम के वृक्ष विभाग, दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। आरडीएमसी के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, “एक घंटे के भीतर पेड़ को खतरनाक जगह से हटा दिया गया और इस तरह रखा गया कि इससे किसी को कोई खतरा नहीं होगा। रात 9 से 10 बजे के बीच एक घंटे तक इस ट्रैक पर ट्रेनें बंद रहीं।”