महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे का गुट दावा कर रहा है कि गवाहाटी में बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि अब शिंदे ने उद्धव गुट को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि जो भी बागी विधायक उनके संपर्क में है वो उनके नाम बताएं। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेताओं के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि 15-20 बागी विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने मंगलवार कहा, सभी विधायक हमारे साथ हैं। अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं, तो उन्हें उनका नाम बताना चाहिए।
शिंदे पहली बार गुवाहाटी में होटल से बाहर पत्रकारों से आकर मिले। उन्होंने कहा कि हम हिन्दुत्व और बालासाहेब ठाकरे के विचारों की राह पर हैं और हम अभी शिवसैनिक हैं। हम सब शिवसेना को लेकर आगे जा रहे हैं और इस बारे में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। हमारे पास 50 विधायकों का समर्थन है। ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं। हम जल्द मुंबई लौटेंगे।
आदित्य ठाकरे ने किया था दावा
इससे पहले उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को दावा किया था कि गुवाहाटी में मौजूद विधायकों में से करीब 15 विधायक उनके संपर्क में हैं। इस बारे में एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी भी विधायक को यहां दबा कर नहीं रखा गया है, सभी लोग यहां खुश हैं और अपनी मर्जी से आए हैं। आगे के कदम के बारे में पूछे जाने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे इस बारे में जल्द जानकारी देंगे। शिंदे के मुंबई जाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
उद्धव ने की वापस आने की अपील
मंगलवार को दिन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से बातचीत के लिए मुंबई वापस आने की अपील की। उन्होंने कहा, “किसी की गलतियों का शिकार मत बनो। शिवसेना द्वारा आपको दिया गया सम्मान कहीं नहीं मिल सकता। अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम मसलों को सुलझा लेंगे। शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में, मुझे अभी भी आपकी चिंता है। बातचीत के लिए यहां आएं।”