राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में यौन शोषण से आहत एक दलित महिला ने पानी के टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना सोमवार देर रात की है। सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार ने एक गांव में हुई इस घटना की पुष्टि की है।
घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर दी जान:-
परिजनों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट में बताया गया कि 32 वर्षीय मृतका की शादी करीब 10-12 वर्ष पूर्व हुई थी। सोमवार की देर रात महिला ने अपने घर के पास ही बने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
देवर कर रहा था यौन शोषण:-
पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों ने उसके चचेरे देवर जीवनराम के खिलाफ ही यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि जीवनराम बीते लंबे समय से पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी।
घर वालों ने बच्चे को बचाया:-
परिजनों ने बताया कि आत्महत्या करते वक्त महिला अपने 8 वर्षीय बच्चे को साथ लेकर पानी से भरे टांके में कूद गई थी लेकिन बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले जाग गए और बच्चे को बचा लिया गया। जबकि महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच:-
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जीवनराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।