उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ पद्रर्शन कर विरोध जताया। देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, हरिद्वार आदि शहरों में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह कर सरकार के खिलाफ पद्रर्शन किया। कांग्रेसियों का कहना था कि सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे बेरोजगार युवकों को योजना से बहुत नुकसान होगा। केंद्र सरकार से मांग की है कि अग्निपथ भर्ती योजना को तुरंत ही वापस लिया जाए।
अग्निपथ योजना के विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने समर्थकों के साथ तहसील प्रांगण में सत्याग्रह किया। उन्होंने इस कानून के विरोध में दो घंटे उपवास रखा। साथ ही उन्होंने इस योजना को युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात बताया।
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तय कार्यक्रम क अनुसार तहसील प्रांगण पहंुचे। जहां पहंुचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अग्निपथ योजना के विरोध में अपना सत्याग्रह शुरू किया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि कठिन परिश्रम करने के बाद युवा देश की सुरक्षा करने के लिए सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन केंद्र सरकार युवाओं के परिश्रम पर पानी फेरने का काम कर रही है।
जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का निर्देश था कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर इस योजना के विरोध में शांतिपूर्वक अभियान चलायें जायें इसी को लेकर आज ये शांतिपूर्वक सत्याग्रह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
वहीं उन्होंने हल्द्वानी आदि अन्य जगह पर युवाओं के साथ की गई बर्बरता की भी कड़े शब्दों में निंदा की। मौके पर डीके जोशी, आशु मेहरा, बबली जोशी, राजकुमार, उस्मान, राहुल वर्मा, बलवीर सिंह कालू, अंग्रेज सिंह, पूरन, श्रीनिवास गर्ग, सौरभ कुमार, आदित्य, आशु तिवारी, आशु भट्ट आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सितारगंज में कांग्रेसियों का सत्याग्रह आंदोलन
सितारगंज। कांग्रेस नेता नवतेज पाल सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रामलीला भवन में सत्याग्रह आंदोलन किया। उन्होंने सेना में संविदा की तरह अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे थे। कहा कि सेना में पूर्व की तरह भर्ती होनी चाहिये। देश की रक्षा के साथ व और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की।
यहां सुरेंद्र सिंह, साहब सिंह, तेजिंदर सिंह माटा, प्रभजोत सिंह, रामजीत सिंह, वसी मियां, रामबहादुर यादव, रामनरेश, अख्त्यार पटौदी, मुकेश शर्मा, मनदीप सिंह, हरभजन सिंह, बीएन शुक्ला, दिनेश सिंह शामिल रहे।
डीडीहाट में कांग्रेस ने अग्निपथ के विरोध में किया सत्याग्रह
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने डीडीहाट में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप पाल के नेतृत्व में अग्निपथ का विरोध करते हुए सत्याग्रह किया। कार्यकर्ताओं ने कहा यह योजना लागू कर भाजपा सरकार सेना में ठेकेदारी प्रथा की तरफ धकेल रही है। यह योजना देश के बेरोजगार व सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के साथ धोखा है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा यह योजना लागू कर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को धोखा दिया है, जिसका जवाब वे जरूर देंगे। इस मौके पर राजेंद्र बोरा, त्रिलोक बिष्ट, आनंद बलभभ ओझा, बलवंत कठायत, प्रकाश बोरा, अजय अवस्थी, कमल कुमार, शेर सिंह चुफाल, जय सिंह रावत सहित कई लोग शामिल रहे।
एक दिवसीय सत्याग्रह कर विरोध किया
हरिद्वार। हरिद्वार महानगर कांग्रेस के बैनर तले अग्निपथ योजना के खिलाफ देवपुरा चौक पर एक दिवसीय सत्याग्रह आरंभ किया। इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, श्रमिक नेता मुरली मनोहर, राजवीर चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पार्षद राजीव भार्गव आदि मौजूद रहे। तो दूसरी ओर, गोपेश्वर में भी अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया।
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने सत्याग्रह किया
विकासनगर। अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने तिलक भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर धरना देकर सत्याग्रह किया। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर देश व युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना समाप्त करना ही होगा।
अन्यथा कांग्रेस व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरु करेगी। वहीं कांग्रेस ने कालसी गेट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह व सहसपुर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह कर धरना दिया।
त्रिवेणी घाट पर कांग्रेसियों का सत्याग्रह आंदोलन
ऋषिकेश। सेना में भर्ती के लिए विशेष योजना अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों ने त्रिवेणी घाट पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे कांग्रेसियों ने रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम पर झूमते रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की नीतियों की भी जमकर खिलाफत की।